Fursat ke pal

Fursat ke pal

Sunday 3 March 2013

जो बोया 
जब उसे काटने का वक़्त आया 
तो वो हमको ही ना भाया 
यही नियति है 
समय चक्र बड़ा बलवान 
कथनी और करनी से पहले 
रखो शब्दों का ध्यान
आदर करो बड़ों का तो पाओगे आशीष 
प्यार करोगे छोटों को तो पाओगे सम्मान ....
दो हंसों का जोड़ा जब मधुर मिलन में खो जाता है 
बेजुबानों का निश्छल प्रेम हमें मुहब्बत का पाठ पढाता है 
न्योछावर करने को तन मन यह हमें ललचाता है 
एक दूजे के लिए समर्पण यह हमें सिखलाता है 
देख कर सुन्दर चित्र सलोना मन चंचल हो जाता है 
साथ पीया का चाहूँ मैं भी अब इंतज़ार मुझे सताता है
जल्दी आ जाओ प्रियतम अब और रुका नहीं जाता है 
विरह के बादल छंट आये यह मधुमास तुम्हें बुलाता है..
पुरानी अलमारी ठसाठस भरी 
सफाई अभियान को कमर कसी 
जैसे जैसे अलमारी से सामान निकाला 
अतीत के पन्नो ने जम कर उलझा डाला 
पलटने शुरू किये जो यादो के सिलसिले 
कुछ बिखरे मोती आज फिर से आ मिले 
झखझोर डाला कुछ बीती बातों ने
मन तरंग कर डाला कुछ सुनहरी यादों ने
कभी मुस्काती तो कभी आँसू बहाती
मैं अतीत में गहरे उलझती जाती
कभी शर्माती कभी सकुचाती
कभी गुस्से से आँखें लाल हो आतीं
डायरी में संजोया हुआ हर पन्ना ऐसे
बीते कल से आज को सजालूँ जैसे
डायरी में इनके वो ख़त
ओह इन्हें भी लिखना आता है
शब्दों का साथ इन्हें भी भाता है
भावों को पन्ने पर सजाना
नखरे दिखाना रूठी को मनाना
वादें वो कसमें या थीं दिखावटी रस्में
जिनसे होकर गुजरी थी मैं कभी
आज फिर से एक बार गुजर रही हूँ अभी
फिर से इस डायरी ने बीती बातों को जीवंत कर डाला
चालीस की उम्र में बीस का सा जोश भर डाला
सोचा कुछ नया धमाल मचाया जाए
जिंदगी को सुनहरे पलों से सजाया जाए
उबासियाँ ना लेने लगे तो यह सफ़र तो
हर पल को सतरंगी रंगों से सजाया जाए
फिर देखना लम्हा लम्हा हसीं होगा
गुजरते वक़्त के साथ गुजर भी गए तो कोई गम ना होगा

और फिर मैं डायरी के अंतिम पन्ने को पलटती
यादों के झरोखे से बाहर आई खुद से एक वादा करती
अपने आज को सजाने का जोश लिए
पुरानी अलमारी जिसमें कैद हैं कई सुनहरे पलों के दस्तावेज
उसे बंद करते हुए जस का तस
इस आस में कि ये पल ये सुहानी यादें
यूँ ही हिस्सा बनी रहें मेरे आने वाले जीवन का
और मैं उम्र डर उम्र
उन्हीं पलों को या उससे भी ज्यादा हसीं पलों को जीती रहूँ हमेशा...अंजना