जन्म लिया और माँ के ममतामयी आँचल में पनपती है जिंदगी
बचपन में हंसी ठिठोली करते पंख लगा कर उड़ जाती है जिंदगी
गया बचपन जवानी आई ये बड़ी ही भाई है जिंदगी
किसी के प्यार में हसीं सपने सजाती है जिंदगी
कभी है तो हँसाती कभी रुलाती है कभी अपना बनती है ये जिंदगी
कभी खिला के प्यार में धोखा सiरे सपने भी तोड़ जाती है ये जिंदगी
एक प्यारी सी जीवनसंगीनि पायी गृहस्थी जोडती है जिंदगी
जीवन में कुछ उतार और कुछ चढ़ाव बस यूँ ही बीत जाती है जिंदगी
गयी जवानी आया बुढ़ापा किसी की अच्छी पर किसी की ठहरी है ये जिंदगी
अपने कुछ अधूरे सपनो को अपने ही बच्चों में सजाती है जिंदगी
बच्चो संग कभी कभी खुद भी बच्ची बन जाती है जिंदगी
किसी खुशनुमा किसी की लाचार तो किसी की अभीशाप ये है जिंदगी
इस जहां से उस जहां को प्यारी हो जाती है जिंदगी
बचपन में हंसी ठिठोली करते पंख लगा कर उड़ जाती है जिंदगी
गया बचपन जवानी आई ये बड़ी ही भाई है जिंदगी
किसी के प्यार में हसीं सपने सजाती है जिंदगी
कभी है तो हँसाती कभी रुलाती है कभी अपना बनती है ये जिंदगी
कभी खिला के प्यार में धोखा सiरे सपने भी तोड़ जाती है ये जिंदगी
एक प्यारी सी जीवनसंगीनि पायी गृहस्थी जोडती है जिंदगी
जीवन में कुछ उतार और कुछ चढ़ाव बस यूँ ही बीत जाती है जिंदगी
गयी जवानी आया बुढ़ापा किसी की अच्छी पर किसी की ठहरी है ये जिंदगी
अपने कुछ अधूरे सपनो को अपने ही बच्चों में सजाती है जिंदगी
बच्चो संग कभी कभी खुद भी बच्ची बन जाती है जिंदगी
किसी खुशनुमा किसी की लाचार तो किसी की अभीशाप ये है जिंदगी
इस जहां से उस जहां को प्यारी हो जाती है जिंदगी
No comments:
Post a Comment